मृत्यु से पहले मिलते हैं ये संकेत, ऐसे लक्षण दिखें तो समझिए काल करीब है.

इंसानों की मौत आने से पहले उनके सामने कई प्रकार के संकेत आने शुरू हो जाते है.

शिव पुराण में बताया गया है कि मृत्यु के लक्षण क्या है 

व्यक्ति की जीभ उचित तरह से काम करना बंद कर देती है। 

उसे भोजन का सही स्वाद नहीं मिलता. बोलने में भी परेशानी आने लगती है. 

कहा जाता है कि मृत्यु के करीब आने पर व्यक्ति को चांद सूरज सामान्य नजर नहीं आते.

जब व्यक्ति के तन का रंग हल्का पीला पड़ने लगे या सफेद तो यह इस ओर इशारा करता है कि व्यक्ति की मौत नजदीक है.

आपकी परछाई आपको नहीं दिख रही है तो यह मृत्यु करीब आने के सूचक माने गए हैं

इंसान को मुंह, जीभ, आंखे, कान और नाक पत्थर के जैसी होती महसूस होने लगे, तो यह व्यक्ति की जल्द मौत होने का इशारा समझा जाता है.