मशहूर गायक केके उर्फ कृष्णकुमार कुन्नथ 53 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह चुके हैं।

मशहूर गायक केके उर्फ कृष्णकुमार कुन्नथ 53 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह चुके हैं।

केके की आवाज में गाया यह गाना उनका भी गाना साबित हुआ। 

प्यार के पल

सलमान खान,ऐश्वर्या राय और अजय देवगन अभिनीत फिल्म हम दिल दे चुके समन के मशहूर गाने तड़प तड़प से केके ने बॉलीवुड में अपने सिंगिग करियर की शुरुआत की थी।

तड़प तड़प के इस दिल से

तड़प तड़प के इस दिल से

जरा सी दिल में दे जगह तू

जरा सी दिल में दे जगह तू

फिल्म जन्नत का मशहूर गाना जरा सी दिल में दे जगह तू आज भी दर्शकों के पसंदीदा गाने में से एक है। इस गाने को भी केके ने अपनी आवाज दी थी।

बीते लम्हें

बीते लम्हें

इमरान हाशमी की ही फिल्म द ट्रेन के मशहूर गाने बीते लम्हें को भी केके ने ही गाया है। यह गाना आज दिल टूटे आशिकों पसंदीदा गाना है।

रहना है तेरे दिल में के मशहूर गाने सच कह रहा है दीवाना को भी केके ने अपने सुरो से सजाया। यह गानाा आज भी 90 के दशक के लोगों की प्ले लिस्ट में शामिल है।

सच कह रहा है दीवाना

सच कह रहा है दीवाना

यारों दोस्ती बड़ी हसीन है

यारों दोस्ती बड़ी हसीन है

Lorem ipsum dolor sit amet, consectetur adipiscing elit.

इस गाने को सुन आज भी हर कोई अपने दोस्त और दोस्ती को याद जरूर करता है। केके का यह गीत दोस्ती को वाकई सही मायने में परिभाषित करता है।

बचना ए हसीनों

बचना ए हसीनों

रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म बचना ए हसीनों के मशहूर गाने खुदा जाने को भी केके ने ही गाया था। इस गाने की गिनती टॉप रोमांटिक गानों में होती है।